Images Credit: Twitter/@INCIndia
कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस का 2 दिवसीय महाधिवेशन कार्यक्रम 'नव सत्याग्रह बैठक' आयोजित किया गया है.
पार्टी के करीब 200 बड़े नेता इस अधिवेशन में हिस्सा ले रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस साल अधिवेशन के लिए बेलगावी को ही क्यों चुना गया?
इस अधिवेशन का महात्मा गांधी से कनेक्शन है. 100 साल पहले महात्मा गांधी कांग्रेस के एकमात्र बार अध्यक्ष बने थे.
इस बार नव सत्याग्रह बैठक का आयोजन उस अधिवेशन की शताब्दी मनाने के लिए किया जा रहा है.
साल 1924 में आयोजित अधिवेशन महात्मा गांधी की अध्यक्षता में हुआ था. बापू दिसंबर 1924 से अप्रैल 1925 तक कांग्रेस अध्यक्ष रहे थे.
ये कांग्रेस पार्टी का एकमात्र अधिवेशन था. जिसकी अध्यक्षता महात्मा गांधी ने की थी.
इस अधिवेशन में जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल , सरोजिनी नायडू, मुहम्मद अली जौहर और शौकत अली समेत तमाम वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल हुए थे.
साल 1924 के उस अधिवेशन में देशभर से 30,000 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था.
बापू ने अपना भाषण में अंग्रेजों के खिलाफ असहयोग और सविनय अवज्ञा की रणनीतियों पर जोर दिया था.