Images Credit: Twitter/belagavi.nic.in
कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस का महाधिवेशन हो रहा है. ये ऐतिहासिक जगह है. इस जगह का महात्मा गांधी से खास कनेक्शन है.
बेलगावी को बेलगाम भी कहा जाता है. यह पश्चिमी घाट में ऊंचाई पर स्थित है. यह एक ऐतिहासिक जगह है.
पहले ये शहर रेशम और कपास के बुनकरों के लिए फेमस था. इस इलाके में कर्नाटक, महाराष्ट्र और गोवा की सांस्कृति का मिश्रण है.
इस जगह का स्वामी विवेकानंद से भी कनेक्सन है. चलिए आपको ऐतिहासिक जगह बेलगावी के बारे में बताते हैं.
कर्नाटक का बेलगावी शहर वही जगह है, जहां साल 1892 में स्वामी विवेकानन्द 9 दिन तक रहे थे.
लोकमान्य तिलक ने साल 1916 में बेलगावी से ही अपना 'होम रूल लीग' आन्दोलन शुरु किया था.
इस शहर में साल 1924 में ऑल इंडिया कांग्रेस का 39वां अधिवेशन आयोजित हुआ था. यह अधिवेशन महात्मा गांधी की अध्यक्षता में हुआ था.
बेलगावी में एक फेमस जेल है. इस जेल में आजादी की लड़ाई के दौरान विनायक दामोदर सावरकर को रखा गया था.
इस शहर में एक ऐसा कुआं है. जिसका नाम कांग्रेस पार्टी के नाम पर रखा गया है. इसे कांग्रेस कुआं कहते हैं.