दिल्ली के नाम की कहानी क्या है?

(Photos Credit: Getty)

दिल्ली भारत की राजधानी ही नहीं, देश का सबसे बड़ा शहर है. इस शहर में जाने कितनी दुनिया बसती हैं.

दिल्ली वो जगह है जहां से देश चलता है. सारे बड़े ऑफिस और बड़ी लीडरशिप यहीं पर बैठती है.

दिल्ली आज का शहर नहीं है. हजारों साल पुराने इस शहर को पांडवों ने बसाया था. दिल्ली उनकी भी राजधानी थी.

उस समय इस शहर को दिल्ली के नाम से नहीं जानते थे. आखिरकार देश की राजधानी का नाम दिल्ली कब और कैसे पड़ा?

1. दिल्ली को पांडवों ने बसाया था. उस समय इस जगह को इन्द्रप्रस्थ के नाम से जाना जाता था. पहले यहां एक विशाल जंगल हुआ करता था.

2. दिल्ली के नाम को लेकर कई सारी कहानियां हैं. कहा जाता है 50 ईसा पूर्व में यहां पर एक मौर्य राजा शासन करता था.

3. उस मौर्य राजा का नाम धिल्लू था. उसी के नाम पर इस शहर का नाम रखा गया था. तब इसे धिल्लू के नाम से जाना जाता था. बाद में इसे दिलू फिर दिल्ली कहा जाने लगा.

4. कहा ये भी जाता है कि तोमर वंश के राजा धव ने इस जगह का नाम ढीली रखा था. धीरे-धीरे ढीली दिल्ली बन गया.

5. दिल्ली के आसपास हुई खुदाई में मिले शिलालेख में धिल्लिका नाम का भी जिक्र है. हो सकता है कि धिल्लिका से ही दिल्ली का नाम पड़ा हो.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.  Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.