दुनिया में पहला टूथब्रश चीन में 500 साल पहले बना था. इससे पहले दांत साफ करने के लिए दातुन का इस्तेमाल होता था.
26 जून 1498 के दिन पहली बार चीन में मिंग वंश के शासक होंगझी ने पहली बार टूथब्रश का इस्तेमाल किया था.
शुरुआत में टूथब्रश सुअर के बालों से बनता था, जो हड्डी या बांस के टुकड़े पर लगे होते थे.
साल 1690 तक इसका कोई नाम नहीं था. लेकिन इसी साल एंथनी वुक नाम के शख्स ने इसे टूथब्रश नाम दिया.
इंग्लैंड में विलियम एडिस नाम के कैदी को बिजनेस का आइडिया आया था. साल 1780 में उसने पहली बार टूथब्रश का बड़े पैमाने पर कारोबार शुरू किया.
विलियम एडिस ने टूथब्रश में सूअर के बालों की जगह घोड़े के बालों का इस्तेमाल करना शुरू किया.
7 नवंबर 1857 को अमेरिका के एचएन वासवर्थ ने टूथब्रश का पेटेंट हासिल किया. जिसका पेटेंट नंबर 18653 था.
सेलुलॉयड प्लास्टिक ब्रश हैंडल पहले विश्वयुद्ध के बाद आया. साल 1938 में जानवरों के बाल की बजाय नाइलोन के ब्रिस्टल इस्तेमाल होने लगे.
साल 1939 में स्विस इलेक्ट्रिक टूथब्रश आया, लेकिन साल 1961 में अमेरिका ने इलेक्ट्रिक टूथब्रश पेश किया, जो फेमस हुआ.