यहां जानिए होलिका दहन का शुभ मुहूर्त और मनाने की विधि

By: GNT Digital

होलिका दहन की तैयारी होली पर्व से 40 दिन पहले शुरू हो जाती है.

07 मार्च 2023 को होलिका दहन का मुहूर्त शाम को 06 बजकर 24 मिनट से रात 08 बजकर 51 मिनट तक है.

होलिका दहन वाले स्थान को गंगाजल से शुद्ध कर उसमें सूखे उपले, लकड़ी, सूखी घास आदि डालें.

इसके बाद पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठें.

पूजा में एक लोटा जल, माला, रोली, चावल, पुष्प, बताशे, गुलाल व नारियल के साथ नई फसल आदि लें.

कच्चे सूत को होलिका के चारों ओर तीन या सात परिक्रमा करते हुए लपेटकर लोटे का शुद्ध जल व अन्य सामग्री को समर्पित करें.

पूजा के बाद अर्घ्य अवश्य दें. इस प्रकार होलिका पूजन से घर में दुख-दारिद्रय का प्रवेश नहीं होता है.

होलिका दहन करने से पूर्व घर के उत्तर दिशा में शुद्ध घी के सात दीये जलाएं. ऐसा करने से घर में धन, वैभव आता है और बाधाएं दूर होती हैं.