रंग असली हैं या नकली ऐसे करें पहचान

By-GNT Digital

होली का त्योहार नजदीक आ रहा है. इस उत्सव में रंगो का सबसे ज्यादा महत्व है. 

बाजार में कई तरह के रंग मिल रहे हैं. अगर आप भी होली के लिए रंग खरीदने जा रहे हैं तो इनमें होने वाली मिलावट का ध्यान रखें. 

नकली रंग आपकी त्वचा को बेहद नुकसान पहुंचाते हैं. इसके अलावा भी यह बेहद हानिकारक होते हैं. 

रंग को खरीदते समय ध्यान दें कि रंग में से किसी तरह के केमिकल या पेट्रोल की गंध तो नहीं आ रही.

आप थोड़ा सा रंग लेकर उसे पानी में घोल कर देखें. अगर रंग पानी में नहीं घुलता तो इसका मतलब है कि उसमें केमिकल मिला है.

रंग खरीदते वक्त ध्यान रखे कि कहीं उसमें चमकदार कण तो नहीं दिख रहे हैं क्योंकि नेचुरल रंग में चमक नहीं होती है. साथ ही यह डार्क षेड में नहीं मिलते हैं. 

आप घर में ही आसानी से नेचुरल रंग बना सकते हैं. इसके लिए बेसन और हल्दी को मिलाकर पीला रंग तैयार कर सकते हैं. यह आपकी स्किन के लिए भी अच्छा होगा. 

मिलावटी रंगों के इस्तेमाल से आपको चक्कर, सिरदर्द और सांस लेने जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. साथ ही इनमें होने वाले खतरनाक रसायन की वजह से  कैंसर, संक्रमण, अस्थमा, त्वचा संक्रमण जैसी बीमारियां भी हो सकती हैं.