होली पर घर में ऐसे बनाएं नेचुरल कलर 

BY-GNT Digital

होली के समय बाजार में केमिकल रंगों की भरमार हो जाती है. ये रंग हमारी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं. 

हालांकि, आप घर में भी नेचुरल रंग बना सकते हैं. ये आपकी स्किन को भी नुकसान नहीं पहुंचाएंगे.

नीम की पत्तियों को पीसकर आप हरा रंग बना सकते हैं. ये एक फेसपैक की तरह भी काम कर सकता है. 

अगर आप लाल रंग चाहते हैं तो आप चुकंदर को पीसकर लाल रंग बना सकते हैं. इससे स्किन को नुकसान भी नहीं होगा.

अगर आप पीला रंग बनाना चाहते हैं तो मक्के के आटे में हल्दी मिलाकर इसे बना सकते हैं. इसका टेक्सचर गुलाल जैसा होगा. 

केसरिया रंग बनाने के लिए आप पलाश और गेंदे के फूल का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

नारंगी रंग के लिए पानी में केसर या मेहंदी मिलाकर बना सकते हैं. 

अगर आप गीली होली खेलना पसंद करते हैं तो टेसू फूलों से आप आसानी से रंगीन पानी बना सकते हैं. 

सूखी होली खेलने के लिए आप चावल के आटे और उसमे फूड कलर डालकर हर्बल कलर बना सकते हैं.