इन 8 तरीकों से चुटकी में कपड़ों पर लगे रंग को करें गायब

By: GNT Digital

रंग लगे कपड़ों को नींबू के रस में भिगोकर रख दें. इसके बाद आधा कप नींबू का रस कपड़ों पर लगाकर साबुन से धो लें. रंग छूट जाएगा.

 रूई में नेल पेंट रिमूवर लेकर उसे दाग वाली जगह पर लगाकर रगड़ें. फिर कपड़े को साफकर सूखा दें, रंग गायब हो जाएगा.

रंग लगे कपड़े को दही में कुछ देर के लिए भिगो दें. इसके बाद दाग को रगड़कर धो दें.

हल्के रंग के कपड़ों से रंग निकालने के लिए ब्लीच के साथ बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है.

रंग लगे कपड़े पर दाग वाली जगह बिना जेल वाला टूथपेस्ट लगा दें. टूथपेस्ट सूखने के बाद कपडे़ को साबुन से धो दें. रंग छूट जाएगा.

रिमूवल डाई की मदद से कपड़े पर लगे रंग को हटाया जा सकता है.

जिस जगह पर रंग लगा है वहां अल्कोहल की एक-दो बूंद डालकर रगड़कर धो दें. इसके बाद डिटर्जेंट से कपड़ा धो लें.

सफेद विनेगर की मदद से भी कपड़े पर लगे रंग को छुड़ाया जा सकता है.