होली में नाखूनों को कैसे रखें साफ?

Images Credit: Meta AI

होली का त्योहार में लोग खूब रंग खेलते हैं. जिससे चेहरे से लेकर नाखूनों तक पर पक्का रंग चढ़ जाता है. 

चेहरे और त्वचा को होली के रंगों से बचाने के साथ नाखूनों का भी ध्यान रखना जरूरी है.

चलिए आपको बताते हैं कि नाखूनों को कैसे पक्के रंग से बचाया जा सकता है.

अगर आपने नाखूनों को रंगों से बचाना चाहते हैं तो होली से पहले अपने नाखूनों पर डार्क नेलपॉलिश लगाएं.

होली खेलने के बाद नेलपॉलिश को रिमूवर से साफ कर लें और नाखूनों को पोंछ लें. नाखून पूरी तरह से साफ हो जाएंगे.

होली से पहले नाखूनों और उनके किनारों पर वैसलीन या कोई दूसरा मॉइस्चराइजर लगाना चाहिए. इससे रंग नहीं चढ़ता है.

नाखूनों पर होली से पहले सरसों का तेलल या नारियल तेल अच्छी तरह से लगाएं. तेल की परत रंगों को नाखूनों में घुसने नहीं देगी.

अगर आपके नाखून काफी ज्यादा नाजुक हैं तो गलब्स पहनकर होली खेलें.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है.