होलिका दहन की अग्नि में डालें ये 10 चीजें

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

इस साल होलिका दहन 13 मार्च को है. आइए जानते हैं होलिका दहन की अग्नि में किन चीजों को डालने से घर में सुख-समृद्धि आती है और रोगों से मुक्ति मिल जाती है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार होलिका दहन में गेहूं और जौ की बालियां डालने से घर में अन्न में वृद्धि होती है. धन की कमी दूर होती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है.

होलिका दहन की अग्नि में नारियल अर्पित करना चाहिए. इससे जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं और समृद्धि बढ़ती है.

होलिका दहन की अग्नि में काले तिल अर्पित करने से शनि दोष और राहु-केतु के नकारात्मक प्रभाव कम होते हैं. गूलर की लकड़ी अग्नि में डालने से आर्थिक तंगी दूर होती है. 

होलिका दहन में गोबर से बने उपले जलाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. घर में सुख-समृद्धि और शांति आती है.

लौंग और इलायची होलिका दहन में डालने से नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है और घर में सुख-शांति आती है.

चंदन की लकड़ी होलिका दहन की अग्नि में डालने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और रोगों से मुक्ति मिलती है.

कपूर, लौंग और पान का पत्ता होलिका दहन की अग्नि में डालने से वातावरण शुद्ध होता है और बुरी शक्तियां भाग जाती हैं. सेहत संबंधी परेशानियां कम होती हैं. 

हवन सामग्री होलिका दहन की अग्नि अर्पित करने से वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहती है.