Images Credit: PTI
देशभर में होली की धूम मची हुई है. लोग अबीर-गुलाल उड़ा रहे हैं.
देश में कुछ ऐसी जगहें हैं, जहां होली नहीं मनाई जाती है. चलिए उन जगहों के बारे में बताते हैं.
बृज के कुछ गांवों में होली नहीं खेली जाती है. बताया जाता है कि एक बार राधा रानी किसी कारण से नाराज हो गई, उन्होंने किसी को रंग लगाने नहीं दिया था.
मध्य प्रदेश के भिंड जिले के कूचीपुरा गांव में भी होली नहीं खेली जाती है. एक संत के श्राप की वजह से ऐसा हुआ है.
संत ने श्राप दिया था कि अगर कोई होली का त्योहार मनाएंगे तो उसके परिवार पर कोई ना कोई विपत्ति जरूर आएगी.
उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग जिले के दो गांवों क्विली और कुरझान में होली नहीं मनाया जाता है. पिछले 150 साल से होली नहीं हुई है.
हरियाणा के कैथल के दुसेरपुर गांव में होली नहीं होती है. ऐसा एक साधु के श्राप की वजह से होता है.
तमिलनाडु के धर्मपुरी क्षेत्र में कुछ गांवों में होली नहीं मनाई जाती है. मान्यता है कि होली के दिन कुछ लोगों ने देवी का अपमान किया था.
गुजरात के रामसन गांव होली नहीं होती है. बताया जाता है कि 200 साल पहले कुछ संतों ने गांव को श्राप दिया था.