होली के रंग से निकल आए दाने, ऐसे करें ठीक

(Photo Credit: Unsplash/Pexels)

होली के रंगों में मौजूद केमिकल्स से त्वचा पर एलर्जी या दाने हो सकते हैं.

सबसे पहले प्रभावित जगह को हल्के गुनगुने पानी से धोएं और साबुन का अधिक इस्तेमाल न करें. 

एलोवेरा जेल या नारियल तेल लगाने से जलन और खुजली में राहत मिलेगी.  

अगर दाने लाल और खुजलीदार हैं, तो गुलाब जल और चंदन पाउडर का लेप लगाएं.  

त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए खूब पानी पिएं और ताजे फलों का सेवन करें.

हल्दी और दही का मिश्रण दानों पर लगाने से सूजन और जलन कम होगी.  

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का फेस पैक लगाने से त्वचा ठंडी और साफ होगी.

अगर दाने बढ़ रहे हैं या ज्यादा खुजली हो रही है, तो डॉक्टर से संपर्क करें.  

होली के बाद त्वचा की खास देखभाल करें और मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें.

Source - PTI

Source - PTI