होली के रंगों से स्किन हो गई ड्राई, अपनाएं ये टिप्स

होली पर रंगों के कारण स्किन ड्राई और खुरदरी सी हो जाती है. 

कई लोगों को तो रंगों की वजह से पिम्पल्स निकलना शुरू हो जाते हैं. 

रंगों में मिले केमिकल की वजह से स्किन को काफी नुकसान भी पहुंचता है. 

रंगों को छुड़ाने के बाद कुछ घरेलू उपायों को करने से चेहरे की रंगत वापस लाया जा सकता है. 

रंग छुड़ाने के बाद स्किन पर माइल्ड फेस वॉश का इस्तेमाल करें. साथ ही पानी पीने की मात्रा को बढ़ा दें. 

चेहरे से रंग छुड़ाने के बाद अगर स्किन ड्राई हो रही हो तो एकदम प्लेन दही को लगाएं. दही स्किन के मॉइश्चर करने के साथ ही रंग हटाने में भी मदद करेगी. 

होली का रंग छुड़ाने के बाद अगर स्किन बहुत रूखी दिख रही हो तो चेहरे पर शहद लगा सकते हैं. ये स्किन को सॉफ्ट बनाने में मदद करेगी. 

रंग छुड़ाने के बाद अगर जलन महसूस हो रहा हो तो देसी घी को स्किन पर लगा सकते हैं. ये जलन को दूर करने के साथ ही खुरदरापन को भी दूर करने में मदद करेगी.