अगर आप चाहते हैं कि आपके जीवन में कभी पैसों की कमी ना हो और आपके धन के भंडारे हमेशा भरे रहें तो आप होलिका दहन के दिन कुछ अचूक उपाय कर सकते हैं.
होलिका में नारियल, पान, सुपारी आदि का भोग चढ़ाएं. ऐसा करने से नौकरी पाने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं.
नौकरी पाने के लिए
होलिका दहन वाले दिन शाम के समय घर की उत्तर दिशा की तरफ अखंड ज्योत जलाएं. ऐसा करने से लाभ होगा.
पढ़ाई में सफलता के लिए
होलिका दहन के दिन नारियल के गोले में बूरा भर के इस गोले को होलिका की जलती हुई आग में रख दें.
तंगी दूर करने के लिए
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार होलिका के दिन दान करने से सुख-समृद्धि आती है और धन लाभ होता है.
दान करें
होलिका के दिन सुबह नहाकर स्वच्छ कपड़े धारण करें. भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी और राधा कृष्ण की पूजा करें. एक नारियल लें और उसे परिवार पर सात बार उतारकर होलिका की अग्नि में भस्म कर दें.
व्यापार के लिए
होलिका दहन के दौरान गेंहू, मटर और चना अग्नि में अर्पित कर दें. फल और मिठाई भी चढ़ाएं.
मिठाई और फल का भोग
सरसों के तेल का चौमुखी दीपक घर के मुख्य द्वार पर जलाकर मन में सुख-समृद्धि की कामना करें.