पौधों के लिए च्यवनप्राश है यह फर्टिलाइजर

(Photos Credit: Getty)

अगर आप चाहते हैं कि आपके होम गार्डन में लगे पौधों की ग्रोथ अच्छी हो तो सबसे ज्यादा जरूरी है कि उन्हें सही फर्टिलाइजर मिले. 

बाजार में मिलने वाले फर्टिलाइजर कई बार आपका बजट बिगाड़ सकते हैं. अच्छी खबर यह है कि आप बहुत ही असरदार फर्टिलाइजर घर पर ही बना सकते हैं. 

इससे भी अच्छी खबर यह है कि आपको इसके लिए ज्यादा पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं. यह आप घर के कूड़े से बना सकते हैं. 

इस फर्टिलाइजर को बायो एंज़ाइम कहा जाता है. इसे आमतौर पर पौधों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन कई लोग इससे घर की सफाई भी करते हैं. 

बायो एंज़ाइम बनाने के लिए आप सबसे पहले एक दो लीटर की बोतल में किचन का वेस्ट भर लें. अगर आप संतरे-नींबू या फलों के छिक्कल इस्तेमाल करें तो यह बेस्ट होगा. 

इसके बाद इसमें 100 ग्राम गुड़ डालें. इस तरह बोतल को एक चौथाई भर लें. बाकी बोतल को पानी से भर दें. 

इसके बाद बोतल को बंद करके 2-3 महीने के लिए छोड़ दें. ढक्कन को बहुत टाइट बंद न करें. इससे बोतल की गैस निकलने में परेशानी हो सकती है. 

तीन महीने के बाद कचरे को फेंक दें और पानी को छानकर साफ बोतलों में रख लें. एक पौधे के लिए महज़ दो ढक्कन बायो एंज़ाइम काफी है. 

हर दो-तीन हफ्ते में अपने पौधे में बायो एंज़ाइम डालें. सर्दियों में एक महीने में एक बार ही काफी है. इससे आपको शानदार ग्रोथ देखने को मिलेगी.