गर्मियों में तापमान बढ़ने से पेट से जुड़ी समस्याएं आम हो जाती हैं. बदहजमी, गैस और पेट में इन्फेक्शन जैसी समस्याएं गर्मियों में ज्यादा होती हैं.
ऐसे में शरीर को ठंडा रखना बहुत जरूरी होता है.
आइए जानते हैं कुछ घरेलू उपाय जो पेट और शरीर को ठंडा रखने में मदद करेंगे.
गर्मियों में पेट को ठंडा रखने के लिए सौंफ और सब्जा का पानी पीना बहुत फायदेमंद होता है.
सत्तू का शरबत गर्मियों में शरीर को ठंडा रखने के साथ-साथ पोषक तत्व भी प्रदान करता है.
छाछ में कूलिंग इफेक्ट होता है जो शरीर और पेट की गर्मी को कम करता है.
नारियल पानी एक नेचुरल ड्रिंक है जो पेट और शरीर को हाइड्रेट करता है.
गर्मी में बार-बार प्यास लगने पर पुदीने का पेस्ट बनाकर एक गिलास पानी में मिलाकर पीएं. यह न सिर्फ प्यास बुझाता है बल्कि पेट और शरीर को ठंडा रखने में भी मदद करता है.