बहुत असरदार है यह वेट लॉस पाउडर, घर में ही बनाएं

(Photos Credit: Instagram/@selfcarewithshraddha)

आज के समय में बढ़ते वजन से लगभग हर कोई परेशान है जिससे निजात पाने के लिए वे पता नहीं क्या-क्या नुस्खे अपनाते हैं. लेकिन कई मशक्कत के बाद भी उनका कोई रिजल्ट नहीं निकलता.

इससे निजात पाने के लिए इन्स्टाग्रम इन्फ्लूएंसर श्रद्धा (selfcarewithshradda) ने एक खास वेट लॉस पाउडर के बारे में बताया.

आज हम आपको बताते हैं इस खास वेट लॉस पाउडर के बारे में.

ये पाउडर किफायती होने के साथ ऐसा असर करेगा कि आप हर किसी को वेट लॉस के लिए यही पाउडर का सजेस्ट करेंगे.

इस पाउडर को बनाने के लिए आपको चाहिए, दो बड़े चम्मच जीरा, अजवाइन, सौंफ और दो स्टिक दालचीनी.

इन सभी मसालों को एक पैन में 2-3 मिनट के लिए हल्का भून कर ठंडा कर लें. 

ठंडे होने के बाद मसालों को महीन पीस लें और एक डिब्बे में स्टोर कर लें.

अब एक पतीले में एक गिलास पानी डालें और 2 चम्मच वेट लॉस पाउडर. इसे तब तक उबालें जब तक पानी आधा न हो जाएं.

इसे आप रोज दोपहर खाने के दो घंटे के बाद पिएं. इसका असर आपको कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा.