घोड़ा कितने घंटे सोता है?

(Photos: Unsplash)

घोड़ा दिनभर एक्टिव और अलर्ट रहने वाला जानवर है.

यह जानवर बहुत कम नींद लेता है, और वो भी खड़े-खड़े!

औसतन एक घोड़ा दिन में सिर्फ 2 से 3 घंटे ही सोता है.

इसमें भी उसकी गहरी नींद महज़ 30 से 60 मिनट होती है.

गहरी नींद लेने के लिए उसे लेटना पड़ता है, लेकिन ऐसा वो बहुत कम करता है.

बाकी की नींद वह खड़े होकर ही पूरी कर लेता है.

घोड़े की नींद टुकड़ों में होती है, एक बार में कुछ ही मिनटों की.

उसे खतरे का हमेशा डर रहता है, इसलिए वह सतर्क रहना पसंद करता है.

यही कारण है कि वह कभी भी लंबी नींद नहीं लेता.