सूरज के पास जाकर आदित्य L-1 कैसे झेलेगा प्रचंड गर्मी
मिशन आदित्य L-1 को 2 सितंबर को दोपहर 11 बजकर 50 मिनट पर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया गया.
-------------------------------------
अगले लगभग चार महीनों में करीब 15 लाख किलोमीटर की यात्रा कर यह L1 पॉइंट तक पहुंचेगा.
-------------------------------------
सूर्य से कई करोड़ किलोमीटर दूर रहते हुए 'आदित्य' उसे लगातार निहारेगा. सूर्य के बारे में अधिक से अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश होगी.
-------------------------------------
आइए जानते हैं की सूरज के पास जाकर आदित्य L-1 कैसे झेलेगा प्रचंड गर्मी.
-------------------------------------
मिशन आदित्य L-1 को भारत के इसरो का ISTRAC तो ट्रैक करेगा ही और साथ में यूरोपीय स्पेस एजेंसी के सैटेलाइट ट्रैकिंग सेंटर भी इसे ट्रैक करेंगे.
-------------------------------------
आदित्य को सूर्य-पृथ्वी प्रणाली के लैग्रेंज प्वाइंट-1 के चारों ओर एक प्रभामंडल कक्षा में रखा जाएगा.
-------------------------------------
लैग्रेंज प्वाइंट अंतरिक्ष में वो जगह होती है, जहां पर यदि किसी छोटे पिंड को रखा जाए तो वह वहीं पर ठहर जाता है.
-------------------------------------
जिस ऑर्बिट में आदित्य जा रहा है उसकी खास बात ये है कि ये टेलीस्कोप को सूरज के चारों ओर घूमते वक्त धरती की सीध में रहने देती है.
-------------------------------------
ये सैटेलाइट के बड़े सनशील्ड की टेलीस्कोप को सूर्य गर्मी से बचाने में मदद करता है.
-------------------------------------
Related Stories
Silver Rate Today 24 November 2024 | भारत में आज का चांदी का भाव
Gold Rate Today 22 November 2024 | भारत में आज का सोने का भाव
Silver Rate Today 22 November 2024 | भारत में आज का चांदी का भाव
मिठाइयां खाकर भी आशीष चंचलानी ने घटाया 40 किलो वजन, जानिए टिप्स