(Photos Credit: Getty)
एआई को लेकर काफी लोगों को डर लगा रहता है कि यह उनकी नौकरी खा जाएगा.
आइए एआई और नौकरी क्षेत्र से जुड़ी बातों को करते हैं.
एआई खासतौर पर ऐसे कामों में प्रभाव डाल सकता है, जिनमें नियमित और दोहराए जाने वाले कार्य होते हैं.
जैसे डेटा एंट्री, मैन्युफैक्चरिंग, कस्टमर सपोर्ट, आदि.
ऐसे कामों को एआई बहुत तेजी से और बिना थके कर सकता है, जिससे इन क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के लिए चुनौतियां बढ़ सकती हैं.
एआई की उपस्थिति से कुछ नए प्रकार की नौकरियां भी पैदा हो सकती हैं.
जैसे की एआई डेवलपर्स, डेटा साइंटिस्ट, एआई ट्रेनर्स, और एआई-आधारित तकनीकों के विशेषज्ञ.
एआई से जुड़े नई सेवाओं और उत्पादों के निर्माण से अन्य उद्योगों में भी नौकरी के अवसर उत्पन्न हो सकते हैं.