(Photo Credit: Meta AI)
अधिकांश लड़कियों का सपना एयर होस्टेस बनने का होता है. यदि आपका भी ख्वाब एयर होस्टेस बनने का है तो हम आपको बता रहे हैं कि इस नौकरी को पाने के लिए आपको क्या-क्या करना होगा.
एयर होस्टेस बनने के लिए कम से कम इंटरमीडिएट पास होना चाहिए या एविएशन में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा बाकायदा एयर होस्टेस ट्रेनिंग स्कूल से ट्रेनिंग लिया होना चाहिए.
एयर होस्टेस पद पर भर्ती के लिए एयरलाइंस विज्ञापन निकालती हैं. कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होता है.
एयर होस्टेस बनने के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम 26 वर्ष हो सकती है. हालांकि यह नियम अलग-अलग फ्लाइट कंपनियों और देशों के लिए एक समान नहीं हैं. कुछ कंपनियां 30 साल से अधिक उम्र की एयर होस्टेस को भी नौकरी पर रखती हैं.
एयर होस्टेस की लंबाई कम से कम 5 फीट 2 इंच या उससे अधिक होनी चाहिए. फिजिकली फिट होना जरूरी है. एयर होस्टेस की फिटनेस टेस्ट में आंख की रोशनी भी चेक की जाती है. आवेदक की मिनिमम आई साइट 6/9 होनी चाहिए.
एयर होस्टेस बनने के सपने देखने वाली युवतियों को ध्यान रखना चाहिए कि शरीर पर कोई टैटू या पियर्सिंग नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा स्माइलिंग फेस और चार्मिंग पर्सनैलिटी होनी चाहिए.
एयर होस्टेस बनने के लिए अंग्रेजी भाषा की भी अच्छी जानकारी होनी चाहिए. उम्मीदवारों को अंग्रेजी भाषा बोलने में फ्लूएंट होना जरूरी है. कई भारतीय उड़ान कंपनियां विवाहित महिलाओं को नौकरी पर नहीं रखती हैं.
शुरुआती सालों में एयर होस्टेस को 5 से 9 लाख रुपए का सालाना पैकेज ऑफर किया जाता है. दो से तीन सालों के बाद उनका मासिक वेतन 1 लाख रुपए से 1.50 लाख रुपए तक हो जाता है. विदेशी कंपनियां अच्छा पैकेज ऑफर करती हैं.
विमान में एक एयर होस्टेस की कई जिम्मेदारियां होती हैं. जैसे पैसेंजर्स का स्वागत करना, उन्हें सीटों पर बैठने के लिए मार्गदर्शन करना. उड़ान के दौरान यात्रियों के सवालों का जवाब देना. पैसेंजर्स को खाना-पानी देना. फ्लाइट रिपोर्ट तैयार करना.