Photos: Pixabay
आपने कभी ना कभी आर्मी कैंटीन के बारे में ये जरूर सुना होगा कि वहां सामान सस्ता मिलता है.
आर्मी कैंटीन में देश के जवानों और उनके परिवार को बहुत कम दाम में जरूरत का हर सामान मिल जाता है.
ग्रोसरी आइटम, किचन अप्लायंस, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, ऑटोमोबाइल हो या शराब सब कुछ कम दामों में खरीदे जा सकते हैं.
सेना की कैंटीन को असल में कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट कहा जाता है. यहां जीएसटी में छूट के कारण सब सामान सस्ता मिलता है.
आर्मी कैंटीन में शराब भी मिलती है और उसका कोटा भी हर अधिकारी के हिसाब से तय होता है.
आर्मी कैंटीन में टैक्स में छूट मिलती है और टैक्स में करीब 50 फीसदी की छूट मिल जाती है. बीयर की बात करें तो यहां करीब 49 रुपये में एक बोतल मिल जाती है जोकि अगर आप बाहर लेने जाए तो वो करीब 110 से 150 रुपये की पड़ेगी.
सेना का एक अफसर आर्मी की कैंटीन से हर महीने 10 यूनिट शराब खरीद सकता है. इसमें एक यूनिट में बीयर की चार बोतलें शामिल होती है. इसके अलावा 9 यूनिट में व्हिस्की, रम आदि के किसी भी कॉम्बो को खरीद सकता है.
एक महीने में अधिकतम बीयर की 40 बोतलें खरीद सकते हैं. सेना में रैंक के हिसाब से यह सुविधा बढ़ती जाती है.
पहले सेना के अफसर कैंटीन से दो महीने की शराब एडवांस में खरीद सकते थे लेकिन कैंटीन पॉलिसी में बदलाव के बाद यह सुविधा बंद कर दी गई है.