कितना खतरनाक है सर्वाइकल कैंसर? 

मॉडल और एक्टर पूनम पांडेय की अचानक मौत की खबर ने सभी को शॉक कर दिया था. लेकिन अब सच सामने आ चुका है. 

पूनम पांडे ने खुद वीडियो शेयर कर बताया है कि  आखिर उन्होंने ये सारा खेल क्यों रचा?

लोग सोशल मीडिया पर पूनम को इस झूठी अफवाह के लिए लोग खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं.

सर्वाइकल कैंसर भारत में महिलाओं में होने वाला दूसरा सबसे खतरनाक कैंसर है. जिसकी वजह से हर साल हजारों महिलाओं की जान जाती है.

इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर की भारत को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक साल करीब 1 लाख 30 हजार महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर डिटेक्ट होता है.

इस बीमारी की वजह से हर साल 74 हजार महिलाओं की जान चली जाती है जो कि संक्रमण का लगभग 62 फीसदी है.

सर्वाइकल कैंसर ब्रेस्ट कैंसर के बाद दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित और भारत का पहला सबसे ज्यादा मृत्यु दर वाला कैंसर है.

सर्वाइकल कैंसर मुख्य रूप से हाई रिस्क ह्मून पैपिलोमा वायरस समूह टाइम्स के इन्फेक्शन की वजह से होता है और शारीरिक संपर्क के बाद एक दूसरे मे ट्रांसमिट होता है.

डॉक्टरों का कहना है सर्वाइकल कैंसर का पता हेल्थ स्क्रीनिंग से ही लगा सकते हैं. इसका कोई प्रकट लक्षण नहीं दिखाई देता.

भारत में खासकर तीसरी या चौथी स्टेज पर जाकर महिलाओं में ये डिटेक्ट हो पाता है. 

इससे बचाव का तरीका सिर्फ वैक्सीन ही है जो कि छोटी बच्चियों और बच्चों को इसके इन्फेक्शन फेज से पहले ही लगवा देना चाहिए. 

लड़कियों में इसे 9 से 14 साल की उम्र तक लगा देना बेस्ट है, लेकिन ऐसा नहीं है कि इसके बाद टीका नहीं लगवाया जा सकता. 46 साल तक भी महिलाएं टीका लगवा सकती हैं.