हाल ही में रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. इसके बाद से लोग जानना चाह रहे हैं कि संन्यास के बाद वह कहां से कमाई करेंगे.
हम आपको बता रहे हैं कि क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद भी कैसे क्रिकेटर इतनी मौज की जिंदगी बिताते हैं, उनकी कमाई का जरिया क्या होता है.
क्रिकेट से भले ही क्रिकेटर रिटायरमेंट ले लेते हैं लेकिन उनका नाम उनके फैंस के बीच काफी पॉपुलर रहता है. इसीलिए रिटायरमेंट के बाद भी उनको करोड़ों रुपए के एंडोर्समेंट मिलते रहते हैं.
हमारे देश में क्रिकेटर सिर्फ क्रिकेट खेल कर ही पैसा नहीं कमाते बल्कि वे पैसा कमाने के लिए तरह-तरह के बिजनेस भी करते हैं.
भारत के कई दिग्गज क्रिकेटर जैसे सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, विराट कोहली, सुरेश रैना अपना बिजनेस भी करते हैं.
कई क्रिकेटर ने तो रिटायरमेंट के बाद फिल्म इंडस्ट्री में भी कदम रखा है. बता दें कि धोनी की कंपनी ने तो प्रोडक्शन हाउस से भी डील की है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई संन्यास ले चुके खिलाड़ियों को पेंशन भी देती है. इसके लिए बीसीसीआई की ओर से अलग-अलग नियम बनाए गए हैं.
बीसीसीआई के नियम की बात करें तो 25 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके खिलाड़ियों को ₹70000 हर महीना पेंशन दी जाती है
25 से कम मैच खेलने वाले क्रिकेटरों को हर महीने पेंशन के रूप में ₹60000 दी जाती है. कई खिलाड़ियों का घर तो इस पेंशन से ही चलता है.