ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल करते हुए आपने क्यूआर कोड से स्कैन जरूर किया होगा.
हम जब भी कोई खरीदारी करते हैं या किसी को मनी ट्रांसफर करते हैं, तो क्यूआर कोड को स्कैन करने की जरूरत पड़ती है.
लेकिन क्या आपने सोचा है आखिर ये कैसे काम करता होगा?
क्यूआर कोड का पूरा नाम Quick Response Code है.
क्यूआर कोड स्कैन करने योग्य बारकोड होते हैं जिनमें डेटा छिपा होता है.
इस क्विक रिस्पॉस कोड में यूजर का यूआरएल और मोबाइल नंबर में छिपाया जाता है, जैसे ही आप पेमेंट करते हैं उस व्यक्ति की डिटेल्स कोड स्कैन करते ही आ जाती है.
क्यूआर कोड में ब्लैक स्कॉयर और डॉट्स होते हैं जो अलग-अलग जानकारी को दर्शाते हैं. जब स्कैन किया जाता है, तो बारकोड पर यूनीक पैटर्न human-readable में तब्दील हो जाता है. ये कुछ ही सेकंड में हो जाता है.
क्यूआर कोड में गलती की संभावना ना के बराबर होती है क्योंकि इसे टाइप नहीं किया जाता है.
Google के Play Store में कुछ QR स्कैनिंग एप्स हैं जिनसे स्कैन करके आप आसानी से पेमेंट कर सकते हैं.