कैसे लगती है किसी जंगल में आग?

(Photos credit: Unsplash/Pexels)

आपने कई बार सुना होगा कि अचानक से जंगल में आग लग गई, खासकर के गर्मियों के मौसम में जंगलों में भीषण आग लग जाती है.

ये आग इतनी भयानक होती है कि इसपर काबू पाना लगभग नामुमकिन हो जाता है.

लेकिन क्या आपको पता है कि जंगल में आग लगती क्यों और कैसे है. अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं.

आग पकड़ने के लिए ऑक्सीजन और तापमान की जरूरत होती है. जो जंगल में भरपूर मात्रा में मिलता है.

गर्मियों के मौसम में आग लगने के लिए छोटी सी चिंगारी और बिजली गिरना काफी होता है.

लकड़ियां इसके लिए फ्यूल का काम करती हैं. और सूरज की तेज किरणें आग को बढ़ावा देने का काम करती हैं.

कई बार सूख चुके पेड़ों की टहनियां आपस में रगड़-रगड़कर चिंगारी पैदा कर देती हैं और जंगल में भीषण आग का कारण बन जाती हैं.

वहीं आग लगने का एक और कारण है जंगलों के आसपास जलने वाली पराली जो पल भर में जंगलों को खाक कर सकती है.

ऐसे में अगर जंगल में एक बार आग जाए तो, चलने वाली खुली हवा इसे और बढ़ा देती है. जिसपर काबू कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है.