मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनते हैं और कथित तौर पर पर्चे पर लिखकर समाधान भी बताते हैं.
आइए आपको बताते हैं लोगों की समस्याओं का समाधान बताने वाले धीरेन्द्र शास्त्री खुद कितने पढ़े लिखे हैं.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पढ़ाई को लेकर अपने-अपने तर्क हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, धीरेंद्र कृष्ण ने हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी की पढ़ाई गंज गांव से की है.
इसके बाद उन्होंने बीए की डिग्री ली. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सिर्फ आठवीं तक पढ़े हैं.
एक इंटरव्यू में धीरेंद्र खुद भी इस बात को कबूल करते हैं कि वे बीए कर चुके हैं.
वहीं, आगे यह भी कहा कि उन्होंने ठीक से पढ़ाई नहीं की है, इसलिए वे इस पढ़ाई को नहीं मानते.
धीरेन्द्र शास्त्री की मां दूध बेचने का काम करती थी और पिता सत्यनाराण भगवान की कथा सुनाते थे.
धीरेंद्र शास्त्री भी 9 साल की उम्र से दादाजी के साथ मंदिर जाने लगे थे. उनसे ही उन्होंने रामकथा कहना सीखा है.