पाकिस्तान के नए राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने अपनी बेटी आसिफा भुट्टो जरदारी को फर्स्ट लेडी का दर्जा देने का फैसला किया है.
किसी भी देश में फर्स्ट लेडी का दर्जा राष्ट्रपति की पत्नी को मिलता है. लेकिन पाकिस्तान के इतिहास में ये पहली बार होगा, जब राष्ट्रपति की बेटी को ये दर्जा दिया जाएगा.
31 साल की आसिफा भुट्टो का जन्म फरवरी 1993 में हुआ था. वो राष्ट्रपति जरदारी और पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो की सबसे छोटी संतान हैं. चलिए आपको पाकिस्तान की फर्स्ट लेडी आसिफा के बारे में बताते हैं.
आसिफा भुट्टो की पढ़ाई-लिखाई लंदन में हुई है. उन्होंने ऑक्सफोर्ड ब्रुक्स यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन और यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग में पढ़ाई की है.
आसिफा भुट्टो जरदारी ने पब्लिक हेल्थ में मास्टर्स डिग्री हासिल की है. आसिफा 21 साल की उम्र में ऑक्सफोर्ड यूनियन में भाषण देने वाली पाकिस्तान की सबसे युवा महिला थीं.
आसिफा पहली बार तब चर्चा में आई थीं, जब साल 2012 में वो अपने पिता आसिफ अली जरदारी के साथ नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला युसुफजई से बर्मिंघम में मिलने गई थीं.
आसिफा भुट्टो उस वक्त 19 साल की थीं. उन्होंने मलाला के परिवार और उनका इलाज करने वाले डॉक्टरों से मुलाकात की थी.
पाकिस्तान में पहली बार किसी को पोलियो की वैक्सीन लगी थी, तो वो आसिफा भुट्टो थीं. उस समय उनकी मां बेनजीर भुट्टो प्रधानमंत्री थीं. देश में उस समय पोलियो वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई थी.
आसिफा ने साल 2020 में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) की रैली से अपनी राजनीतिक शुरुआत की थी. इस साल आम चुनाव में भी उन्होंने पार्टी के लिए प्रचार किया.