क्या चार्जर से किसी को लग सकता है करंट?

Image Credit: Meta AI

आज मोबाइल हर किसी की जरूरत है. लेकिन इससे होने वाली दिक्कतों को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. क्या आप जानते हैं कि मोबाइल का चार्जर बच्चों के लिए घातक है. चलिए बताते कि कैसे बच्चों को बचा सकते हैं.

Image Credit: Meta AI

चार्जर के तारों को गलत तरीके से छूने से बिजली का झटका लग सकता है. इसलिए इसको बच्चों से दूर रखना चाहिए.

Image Credit: Meta AI

चार्जर के गर्म होने से यह जल सकता है और बच्चे को चिपक सकता है. इससे बच्चा जल सकता है. बच्चों को इससे दूर रखें.

Image Credit: Meta AI

चार्जर के तार को बच्चों से दूर रखना चाहिए. इसमें बच्चे उलझ कर गिर सकते हैं या उलझ कर गंभीर रूप से घायल हो सकते हैं.

Image Credit: Meta AI

कई बार मोबाइल या चार्जर फटने की खबरें आती रहती हैं. इसका खतरा हमेशा बना रहता है. इसलिए बच्चों से दूर रखना चाहिए.

Image Credit: Meta AI

अक्सर चार्जर खराब हो जाता है तो कम कीमत में चार्जर खरीद लेते हैं. लेकिन वो घातक हो सकता है. उसमें आग लग सकती है. ये बच्चों के लिए जानलेवा हो सकता है.

Image Credit: Meta AI

चार्जर का अधिक गर्म होना बच्चों के लिए खतरनाक हो सकता है, क्योंकि इससे जलने का खतरा होता है.

Image Credit: Meta AI

चार्जर का तार कटने पर करंट लग सकता है. इससे आग भी लगने का खतरा रहता है. इसलिए बच्चों को इससे दूर रखना चाहिए. 

Image Credit: Meta AI

बच्चे जिज्ञासा में चार्जर से खेलने लगते हैं. लेकिन कभी भी बच्चों को चार्जर खेलने के लिए ना दें. ये खतरनाक हो सकता है.

Image Credit: Meta AI