दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे कितना लंबा है?

(Photos Credit: Getty/PTI)

अभी दिल्ली से देहरादून पहुंचने में काफी समय लगता है. देहरादून उत्तराखंड की राजधानी है.

उत्तराखंड में घूमने जाने के लिए देहरादून होकर जाना होता है. ऐसे में दून एक बड़ी अहम जगह मानी जाती है.

दिल्ली से देहरादून के सफर को कम करने के लिए दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस बनकर तैयार हो गया है.

इस एक्सप्रेस से दिल्ली-देहरादून का सफर का समय काफी कम हो गया है. दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस कितना लंबा है? इस पर नजर डालते हैं.

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस को चार फेज में बांटा गया है. जल्द ही ये एक्सप्रेसवे लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के खुलने से दिल्ली से देहरादून पहुंचने में सिर्फ ढाई घंटे लगेंगे. उत्तराखंड की राजधानी पहुंचना आसान होगा.

इस एक्सप्रेसवे को तैयार होने में लगभग 13 हजार करोड़ की खर्चा आया है. जल्द ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका शुभारंभ करेंगे.

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे में 113 अंडरपास बनाए गए हैं. साथ ही 5 रेलवे ओवर ब्रिज तैयार किए गए हैं.

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे लगभग 210 किमी. लंबा है. इसके खुलने से ट्रैफिक से छुटकारा मिल जाएगा और देवभूमि आना-जाना आसान होगा.

नोट- यहां बताई गई सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.