(Photos Credit: PTI/Pixabay)
हिमालय दुनिया के खूबसूरत पहाड़ों में से एक है. असीम सुंदरता के लिए हर कोई हिमालय का रूख करता है.
भारत की कई पवित्र नदियां हिमालय से निकलती है. हिन्दू धर्म में हिमालय को काफा पवित्र माना गया है.
पौराणिक मान्यताओं में भी हिमालय का जिक्र है. हिमालय के पहाड़ हमेशा बर्फ से ढंके रहते हैं.
माना जाता है कि हिमालय हजारों साल पुराना है. बड़े से बड़े पवर्तारोही हिमालय में घूमते-फिरते रहते हैं.
आखिर हिमालय कितने किलोमीटर में फैला हुआ है? आइए इस बारे में जानते हैं.
1. हिमालय संस्कृत के दो शब्दों हिम और आलय से मिलकर बना हुआ है. हिम यानी बर्फ और आलय यानी स्थल होता है.
2. पुराने समय से हिमालय साधु-सन्यासियों का घर माना जाता है. हिमालय की गुफाओं में साधु कई सालों तक तपस्या करते रहते हैं.
3. हिमालय में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट है. एवरेस्ट की पीक लगभग 8,850 मीटर ऊंची है.
4. हिमालय रेंज भारत समेत कई देशों में फैली हुई है. इसमें नेपाल, भूटान, तिब्बत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान आते हैं.
5. हिमालय भारत से लेकर नेपाल और अफगानिस्तान तक फैला हुआ है. हिमालय लगभग 2300 किमी. में फैला हुआ है.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करती है.