पाकिस्तान की ट्रेन में डिब्बे

(Photos Credit: Wikipedia)

पाकिस्तान और भारत की रेलवे व्यवस्था कई मायनों में समान है क्योंकि दोनों की नींव अंग्रेजों ने रखी थी. 

आज भारतीय रेलवे ने हालांकि बहुत तरक्की कर ली है. और पाकिस्तान रेलवे की तुलना में बहुत आधुनिक हो गया है. 

पाकिस्तान रेलवे भारत की तुलना में उतनी तरक्की नहीं कर पाया है और देश की अर्थव्यवस्था को दर्शाता है. 

क्या आप जानते हैं कि दोनों देशों की एक रेलगाड़ी में कितने डिब्बे होते हैं? 

बात अगर भारत की करें तो हमारे देश में एक ट्रेन में आमतौर पर 12-24 डिब्बे तक हो सकते हैं. कई ट्रेनों में 26 कोच भी होते हैं. 

अगर किसी ट्रेन में 22 डिब्बे हैं तो उसमें 12 स्लीपर डिब्बे और आठ एसी डिब्बे होंगे. 

वहीं अगर आप किसी पाकिस्तानी ट्रेन की बात करें तो यहां एक ट्रेन में डिब्बों की संख्या अलग-अलग हो सकती है. 

फिर भी कुछ खास ट्रेनें हैं जिनमें डिब्बों की संख्या आमतौर पर एक समान ही रहती है. 

मिसाल के तौर पर, पाकिस्तान की कराकोरम एक्सप्रेस में 13 इकॉनमी क्लास, चार एसी बिजनेस कैरिज, एक पावर वैन और एक लगेज वैन होती है.