विराट कोहली के पास कितनी गाड़ियां हैं?

विराट कोहली इस समय भारत के ही नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे बड़े और सबसे अमीर क्रिकेटर हैं. 

कोहली की विराट कमाई का जरिया सिर्फ क्रिकेट ही नहीं. बल्कि उनके कई बिजनेस भी हैं. 

अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोहली की नेटवर्थ करीब 1050 करोड़ रुपए है. 

कोहली अपनी बेशुमार दौलत को खर्च भी अच्छी तरह करते हैं. उन्हें गाड़ियों का शौक है और यह उनकी कलेक्शन में दिखता भी है.

कोहली ऑडी के ब्रैंड अंबैसडर हैं. और उनके पास इस ब्रैंड की सात गाड़ियां हैं. उनके पास ऑडी आरएक्स 8, ऑडी आर8 वी10 प्लस और ऑडी ए8 एल है.

इसके अलावा कोहली के पास एक ऑडी क्यू8, ऑडी आरएस5, ऑडी एस5 और ऑडी क्यू7 भी है. 

उनके पास बेंटली की कॉन्टिनेंटल जीटी भी है. कोहली जब भी दिल्ली में होते हैं तो यही गाड़ी चलाते हैं. इसकी कीमत 3.29 करोड़ है. यह उनकी सबसे महंगी कार है. 

कोहली के पास एक बेंटली फ्लाइंग स्पर भी है. वह मुंबई में अकसर यह गाड़ी चलाते हुए दिख जाते हैं. 

कोहली के पास 2.11 करोड़ की एक रेंज रोवर वॉग भी है. कोहली और अनुष्का शर्मा इस गाड़ी में अकसर साथ दिखते हैं. 

इसके अलावा कोहली के पास एक रेनॉ डस्टर है जो उन्होंने 2012 में श्रीलंका में माइक्रोमैक्स कप के दौरान जीती थी. टोयोटा के ब्रैंड अंबैस्डर बनने के बाद उन्हें एक फॉर्च्यूनर भी मिली थी. 

यह सूचना मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है.