एवरेस्ट चढ़ने के लिए कितने दिन चाहिए?

(Photos Credit: Getty)

माउंट एवरेस्ट दुनिया की सबसे ऊंची चोटी है. पर्वतारोही एवरेस्ट की चढ़ाई करने का सपना जरूर देखते हैं.

साल 1953 में एडमंड हिलेरी और तेनजिंग नोर्गे पहली बार एवरेस्ट पीक पर पहुंचे थे. उसके बाद काफी लोग ऐसा कर चुके हैं.

माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई आसान नहीं होती है. यहां पहुंचना खतरे से खाली नहीं होता है. ऐसा करने में काफी लोगों की जान भी गई है.

माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करने के लिए बहुत जाते हैं. इसमें काफी समय लगता है और पैसे भी खर्च होते हैं.

एवरेस्ट की चोटी तक पहुंचने में आखिर कितना समय लगता है. आइए इस पर एक नजर डाल लेते हैं.

1. माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करने के दो रूट हैं, नेपाल के रास्ते और तिब्बत के रास्ते. ज्यादातर लोग नेपाल से एवरेस्ट की चढ़ाई करते हैं.

2. एवरेस्ट की चोटी तक पहुंचने में लगभग 2 महीने का समय लगता है. इसमें कई सारी फैक्टर शामिल होते हैं. कई बार इससे भी ज्यादा समय लग जाता है.

3. एवरेस्ट के बेस कैंप पहुंचने में 7-12 दिन लगते हैं. मौसम के हिसाब से ढलने के लिए बेस कैंप पर कई दिन रूकना पड़ता है.

4. एवरेस्ट पीक की तैयारी के लिए लोग बेस कैंप से कैंप 1, कैंप 2 और कैंप 3 तक जाते हैं और फिर बेस कैंप वापस आते हैं. ऐसा लगभग 1 महीने चलता है.

5. अगर सब कुछ सही रहता है तो बेस कैंप से एवरेस्ट पीक से सम्मिट तक पहुंचने में 5-7 दिन लगते हैं.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.  Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.