छोटी दिवाली पर कितने दीपक जलाते हैं

(Photos Credit: Unsplash/AI)

हमारे देश में दिवाली का बहुत महत्व है. इसकी तैयारियां हम कई दिनों पहले से करने लगते हैं.

वहीं दीपावली के एक दिन पहले छोटी दिवाली मनाई जाती है.

इस दिन भी हम माता लक्ष्मी और यम की पूजा करते हैं और घर में दीये जलाते हैं.

लेकिन बहुत से लोगों को ये नहीं पता होता कि आखिर छोटी दिवाली के दिन कितने दीये जलाए जाते हैं. चलिए हम आपको बताते हैं.

बता दें कि छोटी दिवाली के दिन गेहूं के आटे का दीया जलाना चाहिए.

इस दीये के लिए चार बाती बनाएं और दीये के चारों तरफ रखकर सरसों के तेल से जलाएं.

इस चार मुख वाले दीये को घर के मुख्य द्वार पर दक्षिण दिशा में रखें. दीपक के नीचे कोई अनाज जरूर रखें.

इसके अलावा छोटी दिवाली के दिन घर पर पांच दीये जलाने चाहिए.

एक दीया पूजा के स्थान पर, दूसरा दीया रसोई घर, तीसरा दीया पीने के पानी के स्थान पर, चौथा दीया पीपल के पेड़ के पास और पांचवां दीया घर के दरवाजे पर रखें.

इसके अलावा अगर आप और भी दीये जलाना चाहते हैं तो 7, 13, 14 या 17 दीये जला सकते हैं.

नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.