मोरनी 1 साल में कितने अंडे देती है

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

वसंत की शुरुआत में मोरनी अंडे देना शुरू कर देती है.

आमतौर पर मोरनी अप्रैल के मध्य में अंडे देना शुरू कर देती है.

मोरनी हर दूसरे दिन एक अंडा देती है, जो आमतौर पर शाम के समय होता है.

कौन सी मोरनी अंडे देने वाली है ये उनके पंख लटके हुए देखकर पता चलता है.

अगर अंडे घोंसले में छोड़ दिए जाते हैं तो एक मोरनी चार से आठ अंडे देती है.

अगर अंडे को ऊष्मायन के लिए निकाल दिया जाता है तो मोरनी हर दूसरे दिन अंडे देती रहेगी.

अब तक एक मोरनी ही ऐसी है जिसने तीस अंडे दिए जाने का रिकॉर्ड बनाया है.

मोरनी के अंडे हल्के भूरे रंग के होते हैं और टर्की के अंडों के समान आकार के होते हैं.

सफेद मोरनी के अंडे भारतीय नीली मोरनी के अंडों की तुलना में हल्के रंग के होते हैं.