(Photos Credit: Getty)
औरंगजेब को मुगल बादशाहों में से सबसे क्रूर बादशाहों में गिना जाता है.
इतिहास के पन्नों में उनसे जुड़े हुए कई विवाद लिखे हुए हैं.
चलिए आपको बताते हैं कि इस क्रूर बादशाह ने कितनी हिंदू महिलाओं के साथ विवाह रचाया.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को इस बादशाह की दो बीवियां हिंदू थी.
इनमें से एक का नाम नवाब बाई था. जिनका बेटा मोहम्मद आजम शाह मुगल सिंहासन का दावेदार बना.
वहीं दूसरी बीवी का नाम उदैयपुरी था. औरंगजेब दोनों से ही काफी प्यार करता था.
उदैयपुरी की इच्छा थी कि वह औरंगजेब की मृत्यु के बाद सती हो जाएगी.
दिल्ली मेट्रो में पालतू जानवरों को ले जाना भी प्रतिबंधित है. चाहे वह कुत्ता हो, बिल्ली हो या कोई और पालतू जानवर.