इंडिया के पास कितनी मिसाइल हैं?

(Photos Credit: Getty)

दुनिया के सबसे खतरनाक हथियार की बात आती है तो सबसे पहले मिसाइल का जिक्र आता है. 

मिसाइल मॉडर्न युग का एटम बम है. मिसाइल पल भर में अपने टारगेट को खत्म कर देती है.

मिसाइल अपने अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और तेजी के लिए जानी जाती है. हर देश के हथियारों में मिसाइल जरूर होती है.

भारत हथियारों के मामले में किसी देश से कम नहीं है. आए दिन कोई न कोई वीपेन इंडिया के जखीरों में शामिल होता रहता है.

भारत के पास कुल कितनी मिसाइल हैं? आइए इस बारे में जानते हैं.

1. भारत के पास तरह-तरह की मिसाइल हैं. इन मिसाइलों में बैलेस्टिक, क्रूज और जमीन से आसमान की मिसाइलें भी शामिल है.

2. भारत में मिसाइल को बनाने का काम डीआरडीओ करता है. इंडिया में कई सारी स्वदेशी मिसाइल हैं.

3. इंडिया के पास कुल 29 तरह की मिसाइल्स हैं. इनमें कुछ तो बेहद खतरनाक हैं जो दुश्मनों को पल भर में खाक कर देती हैं.

4. बैलिस्टिक मिसाइलों में इंडिया के पास अग्नि 1 से लेकर अग्नि 5 तक हैं. इसके अलावा भारत के पास पृथ्वी 2 मिसाइल भी है.

5. भारत के पास कुछ क्रूज मिसाइलें भी हैं. इनमें सबसे प्रमुख ब्राह्मोस, ब्राह्मोस 2 और निर्भय है. इंडिया के पास कुछ एयर टू एयर मिसाइल हैं.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.