केवल पृथ्वी ही नहीं बल्कि सौर मंडल में अलग-अलग ग्रहों के पास उनके अपने अलग-अलग चंद्रमा हैं.
जो चांद हमें धरती से दिखता है, वो धरती का अपना चांद है. लेकिन दूसरे ग्रहों के पास एक से ज्यादा चांद हैं.
शनि के पास 82 चांद हैं.
बृहस्पति ग्रह के पास 79 चांद हैं.
यूरेनस के पास 27 चांद हैं. इसके प्रमुख चांद- तीतानिया और एरियल हैं.
नेप्च्यून के पास 14 चंद्रमा हैं. लेकिन इसका प्रमुख चांद ट्राइटन है.
मंगल के पास फोबोस और दीमोस, 2 चांद हैं.
नासा के अनुसार, सौर मंडल में कुल 205 चांद हैं.
हालांकि, ये वो चांद हैं जिनके बारे में अब तक पता चल पाया है. इनमें से 161 यानी करीब 80 फीसदी बृहस्पति और शनि के पास हैं.