भारत में कितने प्राइवेट  जेट हैं?

(Photos Credit: Getty)

एक जगह से लंबी दूरी वाली जगह पर जाना हो तो लोग फ्लाइट का इस्तेमाल करते हैं. आसमान से कुछ घंटों में हजारों किमी. दूर पहुंच जाते हैं.

लाखों लोग रोज फ्लाइट से सफर करते हैं. भारत में भी बड़ी संख्या में लोग फ्लाइट से यात्रा करते हैं. 

कुछ लोगों को बार-बार लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ती है. ऐसे अमीर लोग प्राइवेट जेट रखते हैं.

ज्यादातर प्राइवेट बिजनेस करने वालों के पास होते हैं. इससे उनको अपना बिजनेस फैलाने में आसानी होती है.

भारत में कितने लोगों के पास प्राइवेट प्लेन है? इस बारे में कम लोगों को पता होगा. आइए इस बारे में जानते हैं.

1. प्राइवेट जेट की कीमत उसके साइज और लग्जरी के हिसाब से तय होती है. कुछ प्राइवेट जेट 20 करोड़ से कम में आ जाते हैं तो कुछ हजार करोड़ के भी प्राइवेट जेट हैं.

2. भारत में सबसे महंगा प्राइवेट जेट मुकेश अंबानी के पास है. मुकेश अंबानी भारत के ही नहीं दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं.

3. डीजीसीए की जानकारी के अनुसार, इंडिया में 500 से ज्यादा एयरक्रॉफ्ट हैं. इसमें हेलीकॉप्टर और प्राइवेट जेट शामिल हैं.

4. भारत में सिर्फ 8 बिजनेसमैन के पास लंबी दूरी वाले प्राइवेट जेट हैं. इनमें मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, लक्ष्मी मित्तल और नवीन जिंदल भी शामिल हैं.

5. कई बॉलीवुड एक्टर्स के पास भी खुद के प्राइवेट जेट हैं. इनमें अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अजय देवगन, शाहरुख खान और सलमान खान शामिल हैं.

नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.