Photos Credit: Getty/Unsplash
ताज होटल मुंबई ही नहीं भारत का सबसे बड़ा होटल है. ये होटल मुंबई की पहचान बन गया है.
मुंबई का ताज होटल एक टूरिस्ट स्पॉट बन गया है. मुंबई पहली बार आने लोग इस होटल को देखने जरूर आते हैं.
समुद्र किनारे बना ताज होटल गेटवे ऑफ इंडिया से करीब 20 साल पहले बना था. ताज होटल को जमेशदजी टाटा ने बनवाया था.
ताज होटल में रुकने के लिए देश ही दुनिया भर से लोग आते हैं. ताज होटल देश के सबसे महंगे होटल में से एक है.
ताज होटल पैलेस काफी बड़ा है. ताज होटल में आखिर कितने कमरे हैं? इस पर नजर डाल लेते हैं.
1. मुंबई का ताज होटल पैलेस भारत का पहला फाइव स्टार होटल है. ये होटल 1903 में बनकर तैयार हुआ था.
2. बहुमंजिला ताज होटल भारत के सबसे सुंदर होटल में से एक है. इसे सीताराम खांडेराव और डीएन मिर्जा ने डिजाइन किया था.
3. ताज होटल को बनाने में कुल 5.22 करोड़ रुपए का खर्च आया था. पहली बार इस होटल में 17 गेस्ट आए थे.
4. ताज होटल में ठहरने के लिए अलग-अलग तरह के कमरे हैं. अलग-अलग कमरों की कीमत भी अलग है.
5. ताज होटल में कुल 285 कमरे हैं. इसमें 42 सुइट्स भी शामिल हैं. ताज होटल में एक रात रुकने का एवरेज किराया 53 हजार है.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.