(Photos Credit: Getty)
मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक है. मुकेश अंबानी मुंबई में रहते हैं.
बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया है. अंबानी का घर देश के सबसे आलीशन घरों में शुमार है.
अंबानी का घर जब इतना बड़ा है तो इसे संभालने के लिए भी लोगों की जरूरत पड़ती है. मुकेश अंबानी के घर में सैकड़ों लोग काम करते हैं.
मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में कितने नौकर काम करते हैं? आइए इस पर नजर डाल लेते हैं.
1. मुकेश अंबानी के घर शेफ, हाउसकीपिंग, सिक्योरिटी गार्ड्स, मैनेजर्स और ड्राइवर भी शामिल हैं.
2. मुकेश अंबानी के घर में 600-700 नौकर काम करते हैं. इन नौकरी को अच्छी-खासी सैलरी मिलती है.
3. कहा जाता है कि मुकेश अंबानी के घर में नौकरी करने वाले लोगों की नौकरी 1 लाख से ऊपर होती है.
4. अंबानी के घर में काम करने वाले लोगों को प्राइवेट रूम, मेडिकल और एजुकेशन के पैसे भी मिलते हैं.
5. मुकेश अंबानी के घर में नौकरी पाना कोई आसान काम नहीं है. इसमें नौकरी पाने के लिए परीक्षा देनी पड़ती है.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.