बाबर के कुल कितने बेटे थे?

(Photos Credit: AI)

भारत में सैकड़ों साल तक मुगल वंश का राज रहा. मुगलों ने भारत में कई सारी इमारतें बनवाईं.

अंग्रेजों से पहले भारत में मुगलों का राज था. बहादुर शाह जफर को मुगल वंश का आखिरी बादशाह माना जाता है.

भारत में अकबर, जहांगीर, शाहजहां और औरंगजेब जैसे कई बादशाह ने शासन किया. सब अपने अलग-अलग काम के लिए जाने जाते हैं.

भारत में मुगल वंश की स्थापना बाबर ने की थी. बाबर के बेटे हुमायूं के बारे में लोग जानते हैं लेकिन बाकी बेटों के बारे में कम लोगों को पता है.

हुमायूं के अलावा मुगल बादशाह बाबर के कितने बेटे थे? आइए इस बारे में जानते हैं.

1. बाबर ने भारत में मुगल वंश की स्थापना की थी. बाबर का पूरा नाम जहीरुद्दीन मुहम्मद बाबर था.

2. भारत से पहले बाबर फरगना में शासन करते थे. वहां हारने के बाद बाबर भारत आया और मुगल वंश को स्थापित किया.

3. बाबर के सबसे बड़े बेटे का नाम हुमायूं था. बाबर के बाद हुमायूं मुगल वंश का नया बादशाह बना.

4. बाबर के कुल 4 बेटे थे. हुमायूं के बाद बाबर का दूसरा बेटा कामरान मिर्जा था. कामरान काबुल और कंधार का शासक बना.

5. बाबर के तीसरा बेटा असकरि और चौथे बेटे का नाम हिन्दाल मिर्जा था. दोनों ने अपने भाइयों के साथ मिलकर कई युद्ध लड़े.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.