(Photos Credit: AI)
श्रीकृष्ण भगवान के अवतार थे. उन्होंने अपनी लीलाओं से सभी को अन्याय के ख़िलाफ़ लड़ना सिखाया. श्रीकृष्ण की कहानियां प्रसिद्ध हैं.
श्रीकृष्ण मथुरा की जेल में पैदा हुए थे लेकिन उनको कंस से बचाने के लिए वासुदेव यमुना पार करके वृंदावन ले गए थे.
भगवान श्रीकृष्ण को बचपन में कान्हा कहा जाता था. उनका लालन-पोषण नंद और यशोदा ने किया.
भगवान श्रीकृष्ण के बारे में कई बातें फेमस हैं. कहा जाता है कि उनकी 16 हज़ार पत्नियां थीं.
भगवान श्रीकृष्ण के कितने बेटे थे? आइए इस बारे में जानते हैं.
1. माना जाता है कि भगवान कृष्ण की 16 हज़ार पत्नियां थीं लेकिन उनकी मुख्य पत्नियां थीं. इनके नाम भी पता हैं.
2. श्रीकृष्ण की पत्नियों के नाम अष्टभार्या, रुक्मणि, सत्यभामा, जाम्बवती, कालिंदी, मित्रविंदा, भद्रा, लक्ष्मणा और नागनजिती है.
4. भगवान श्रीकृष्ण के कई सारे बेटे थे. वासुदेव कृष्ण के कुल 80 पुत्र थे. हर रानी के 10-10 बेटे हुए.
5. भगवान श्रीकृष्ण के 80 बेटे और 8 बेटियां भी थीं. कृष्ण के बेटे प्रद्मुम्न को कामदेव का अवतार माना जाता है.
नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.