कुतुब मीनार के बारे में ये  बातें पता नहीं होंगी

(Photos Credit: Getty)

कुतुब मीनार दिल्ली ही नहीं भारत की सबसे ऐतिहासिक इमारत हैं. इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी दिल्ली आते हैं.

बचपन से हम सभी कुतुब मीनार के बारे में पढ़ते आ रहे हैं. ये ईंट से बनी दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है.

कुतुब मीनार इंडो-इस्लामिक आर्किटेक्चर का बेजोड़ नमूना है. इस ऐतिहासिक इमारत को वर्ल्ड हेरीटेज साइट में शामिल किया गया है.

कुतुब मीनार लाल पत्थर और मार्बल से बनी हुई है. कई सालों से कुतुब मीनार के अंदर जाना मना है. 

कुतुब मीनार के अंदर क्या है, लोगों को इस बारे में जानकारी कम है. कुतुब मीनार के अंदर कुल कितनी चढ़नी पड़ती हैं? आइए इस बारे में जानते हैं.

1. कुतुब मीनार को कुतुबउद्दीन ऐबक ने बनवाया था. कुतुबद्दीन भारत का पहला मुस्लिम शासक था. 

2. कुतुबद्दीन ऐबक ने ही कुतुब मीनार को बनवाना शुरू किया था. हालांकि, वो इसे पूरा नहीं करा पाए. उससे पहले ही कुतुबद्दीन ऐबक ही मौत हो गई.

3. कुतुबद्दीन ऐबक के बाद दिल्ली के सिंहासन पर इल्तुतमिश ऐबक बैठा. इल्तुतमिश ने ही कुतुब मीनार का निर्माण पूरा कराया.

4. लाल ईंटों की इस इमारत तो बनाना आसान नहीं थी. कुतुब मीनार को तीन बार में बनाया गया है.

5. कुतुब मीनार के अंदर कुल 379 सीढ़ियां हैं. इन सीढ़ियों को चढ़कर सबसे ऊपर पहुंचते हैं. हालांकि, अब इस इमारत को सिर्फ बाहर से ही देख सकते हैं.

नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.