(Photos Credit: Getty)
क्रिकेट भारत का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स है. भारत की राष्ट्रीय खेल तो हॉकी है लेकिन क्रिकेट की दीवानगी अलग ही है.
भारत के हर गली-मोहल्ले में क्रिकेट खेला जाता है. किसी को क्रिकेट खेलना पसंद होता तो किसी को सिर्फ देखना पसंद होता है.
क्रिकेट को लेकर हर किसी की अपनी राय होता है. जब कोई खिलाड़ी अच्छा नहीं कर रहा होता है तो ज्ञान देने वाले बहुत होते हैं.
क्रिकेट में बैट, बॉल के साथ स्टंप्स भी जरूरी होते हैं. क्रिकेट में आज 3 स्टंप्स होते हैं लेकिन पहले ऐसा नहीं था.
क्रिकेट में पहले कितने स्टंप्स हुआ करते थे? आइए इस बारे में जानते हैं.
1. क्रिकेट आज 3 स्टंप्स के साथ खेला जाता है. बल्लेबाज इन स्टंप्स को बचाने का प्रयास करता है तो बॉलर इनको निशाना बनाता है.
2. क्रिकेट में समय-समय पर नियम बदलते रहते हैं. पहले क्रिकेट में 3 नहीं सिर्फ दो स्टंप्स हुआ करते थे. दो स्टंप्स से क्रिकेट खेला जाता था.
3. दोनों स्टंप्स के बीच में काफी गैप रहता था. इस वजह से गेंद दोनों स्टंप्स के बीच से निकल जाती थी और बल्लेबाज आउट नहीं होता है.
4. तब तीसरे स्टंप्स की जरूरत महसूस हुई. 1775 में क्रिकेट में एक और स्टम्प लाया गया है. इसे मिडिल स्टंप कहा जाता है.
5. तब से क्रिकेट तीन स्टंप्स के साथ खेला जाता है. स्टम्प लगाने के भी नियम होते हैं. पेशेवर क्रिकेट में इन नियमों को ध्यान में रखा जाता है.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नही करता है.