AC की सर्विस कितनी बार करानी चाहिए?

(Photos Credit: Getty)

गर्मी शुरू हो गई है. चिलचिलाती धूप से लोगों को परेशानी होने लगी है. गर्मी से सब परेशान रहते हैं.

गर्मी में लोग बाहर कम घर और ऑफिस में ज्यादा वक्त बिताते हैं. घर पर लोग ठंडी जगह पर रहना पसंद करते हैं.

गर्मी से बचने के लिए अब एसी का इस्तेमाल बढ़ गया है. सभी लोग अपने घर में एसी लगवाना पसंद करते हैं.

एसी कुछ ही पल में कमरे को ठंडा कर देता है. एसी को ज्यादा सालों तक चलाने के लिए उसकी सर्विसिंग भी जरूरी है.

एक साल में एसी की सर्विसिंग कितनी बार करवानी चाहिए? आइए इस बारे में जानते हैं.

1. सर्विसिंग एसी के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है. इससे एसी की लाइफ बढ़ जाती है. एसी सालों तक चलता है.

2. एसी की सर्विसिंग उसके एरिया पर भी डिपेंड करता है. पॉल्यूशन वाली जगह पर सर्विसिंग ज्यादा करवानी पड़ती है.

3. सामान्य तौर पर एसी की सर्विसिंग साल में 3-4 करवानी चाहिए. स्पिलिट एसी में सवर्सिंग की ज्यादा जरूरत पड़ती है.

4. गर्मियों में एसी शुरू करने से पहले एक बार सर्विस करवानी चाहिए. इसके बाद अगले 3-4 महीने बाद सर्विसिंग करानी चाहिए.

5. बड़े शहरों में एसी की सर्विसिंग ज्यादा करानी होती है. हर 2-3 महीने में एसी की सर्विस करवाते रहें.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.