हफ्ते में कितनी बार शेविंग करनी चाहिए?

(Photos Credit: Getty)

आजकल के समय में हर कोई अपने  लुक पर अधिक ध्यान देता है. बियर्ड कई  लोगों की पर्सनेलिटी को निखार देती है.

कुछ लोग रोजाना शेविंग करते हैं. वहीं कुछ लोग महीनों शेविंग नहीं करते हैं. इसके कई नुकसान भी हैं.

कुछ दिनों में शेविंग करते रहना चाहिए. आखिर एक हफ्ते में कितनी बार शेविंग करना सही रहता है?

एक हफ्ते में कितनी बार शेविंग करनी चाहिए? आइए इस बारे में जानते हैं.

पहले तो शेविंग करना बहुत जरूरी है. इससे स्किन पर जमी गंदगी भी साफ हो जाती है. साथ में स्किन भी सही रहती है.

कई बार दाढ़ी न बनाने से चेहरे पर पिंपल जैसी समस्याएं आनी शुरू हो जाती हैं. ऐसे समस्याओं से बचने के लिए दाढ़ी बनानी चाहिए.

कई सारे लोग शेविंग रोज करते हैं. हालांकि, रोज शेविंग करने से चेहरे की स्किन ड्राई हो जाती है. खुजली भी होने लगती है.

पुरूषों को हफ्ते में कम से कम 3 बार शेविंग करनी चाहिए. इससे स्किन भी हेल्दी बनी रहती है और चेहरे को कोई नुकसान भी नहीं होता है.

डिस्क्लेमर- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.