(Photos Credit: Getty)
भारत की धरती को वीरों की भूमि कहा जाता है. सैकड़ों साल से भारत में कई महान लोग हुए हैं.
कई ऐसे राजा हुए हैं जिन्होंने इतिहास में अपनी अमिट छाप छोड़ी है. अंग्रेजों से पहले भारत में मुगलों का राज था.
मुगल शासक पूरे भारत में कब्जा करना चाहते थे. ज्यादातर भारतीय राजा मुगलों के सामने झुक गए.
कुछ ऐसे महान शासक हुए जिन्होंने मुगलों के दांत खट्टे कर दिए. छत्रपति शिवाजी उनमें से एक है.
छत्रपति शिवाजी महाराज की कितनी पत्नियां थीं? आइए इस बारे में जानते हैं.
1. छत्रपति शिवाजी की जन्म 19 फरवरी को 1630 में हुआ था. इस दिन पूरे देश में धूमधाम से शिवाजी महाराज की जयंती मनाई जाती है.
2. छत्रपति शिवाजी महाराष्ट्र की शान है. राज्याभिषेक होने के बाद शिवाजी को छत्रपति की उपाधि दी गई.
3. छत्रपति शिवाजी ने अपनी जीवन काल में 8 शादियां की थीं. यानी कि शिवाजी की 8 पत्नियां थीं.
4. शिवाजी की पहली शादी सईबाई निंबालकर के साथ हुई थी. संभाजी सईबाई निंबालकर के ही बेटे थे.
5. शिवाजी ने मराठाओं को एक साथ लाने के लिए इतनी शादियां कीं. शिवाजी ने सभी के साथ शादी के संबंध स्थापित किए और मराठा साम्राज्य को मजबूत किया.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.