घर में कितना कैश रख  सकते हैं?

(Photos Credit: Getty)

आज का जमाना मोबाइल का है. बच्चों से लेकर हर किसी के हाथ में मोबाइल रहता है.

मोबाइल सिर्फ बात करने के लिए वीडियो देखने के लिए नहीं होता है. आजकल सारे काम इसी स्मार्टफोन से हो जाते हैं.

मोबाइल से सारे लेन-देन होते हैं. लोग दुकान से 10 रुपए की चीज खरीदते हैं तो उसका पेमेंट भी ऑनलाइन कर देते हैं.

इसके बाद भी कुछ लोगों पर इनकम टैक्स का छापा पड़ता रहता है. लोगों के घर से करोड़ों का कैश भी जब्त होता है.

आखिर भारत में एक व्यक्ति अपने घर में कितना कैश रख सकता है. आइए इस बारे में जानते हैं.

1. घर में कैश रखने को लेकर कोई लिमिट नहीं है. आप चाहे जितनी नगदी अपने घर में रख सकते हैं.

2. इनकम टैक्स विभाग के अनुसार, आपके पास जो भी संपत्ति है उसकी पुख्ता जानकारी आपके पास होनी चाहिए. सभी का सोर्स होना चाहिए.

3. आपके घर में जो भी पैसा है वो सभी लीगल होना चाहिए. साथ में उसके सोर्स के बारे में पता होना चाहिए.

4. इनकम टैक्स की रेड में आपके घर में मिले पैसे का पूरा रिकॉर्ड दिखा देंगे तो आपको कुछ नहीं होगा. आयकर विभाग जांच के बाद चला जाएगा.

5. सामान्य तौर पर लोग घर में ज्यादा पैसा नहीं रखते हैं. घर में ज्यादा पैसे कई खतरे लेकर आता है. बैंक में पैसा रखना ज्यादा सेफ माना जाता है.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.